
लॉस ऐंजिलस कोरोना वायरस की वजह से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री को हर साल फरवरी में होने वाले अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए अगले साल दो महीने और इंतजार करना होगा। के लिए 93वीं अकैडमी अवॉर्ड्स सेरिमनी में आठ हफ्ते की देरी होगी और ये फरवरी में होने की जगह अप्रैल 2021 में आयोजित किए जाएंगे। कुछ दिन पहले ही यह खबरें आई थीं कि अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेज इवेंट को पोस्टपोन करने के बारे में सोच रही है। अकैडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबन और CEO डॉन हडसन ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि फिल्ममेकर्स को किसी ऐसी चीज की सजा न भुगतनी पड़े जिस पर किसी का कंट्रोल नहीं है। रिलीज में देरी की वजह से अब कट-ऑफ डेट को भी दो महीने आगे फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को मौका इससे पहले अकैडमी ने Oscars 2021 के लिए नियमों और योग्यता को लेकर बदले गए नियमों का ऐलान किया था। अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को भी अवॉर्ड की रेस में आने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह कोरोना वायरस को देखते हुए बनाया गया टेंपररी नियम है। इस बार साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग कैटिगरी एक साथ हो जाएंगी जिससे कुल कैटिगरी 23 हो जाएंगी। लटकी हैं कई बड़ी फिल्में कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज लटक गई है। जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टु डाई', 'टेनेट', 'वंडर वुमन', 'टॉप गन: मैवरीक', 'मुलान' और मार्वेल की 'ब्लैक विडो' को रिलीज का इंतजार है। ऐसा पहली बार नहीं है जब Oscars के आयोजन को पोस्टपोन किया गया है। इससे पहले लॉस एंजिलिस में बाढ़ आने पर 1938 में, डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद 1968 में और राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के बाद 1981 में सेरिमनी को पोस्टपोन कर दिया गया था।
from https://ift.tt/2FLzuri https://ift.tt/3fpw0ss
No comments:
Post a Comment